राजस्थान में कोरोना का ये ट्रेंड हैं बेहद घातक, 36 फीसदी केस घटे लेकिन 15 प्रतिशत मौतें बढ़ी

By: Ankur Thu, 03 Feb 2022 1:15:54

राजस्थान में कोरोना का ये ट्रेंड हैं बेहद घातक, 36 फीसदी केस घटे लेकिन 15 प्रतिशत मौतें बढ़ी

राजस्थान में कोरोना का बेहद ही हैरान करने वाला ट्रेंड चल रहा हैं जहां कोरोना के आंकड़े तो घटते जा रहे हैं लेकिन यह जानलेवा साबित हो रहा हैं। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखें तो 27 जनवरी से 2 फरवरी तक प्रदेश में कुल 58859 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 30 जिलों में कुल 149 मरीजों की मौत हुईं। राजस्थान में केस कम होने के साथ ही रिकवरी भी पिछले सप्ताह तेजी से बढ़ी है। पिछले एक सप्ताह के अंदर 35 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर हुए है। इस कारण से एक्टिव केस की संख्या में 38 फीसदी की कमी एक सप्ताह में हुई है। 26 जनवरी तक राजस्थान में एक्टिव केस 94148 थे, जो तीसरी लहर में सर्वाधिक एक्टिव केस थे। अब ये एक्टिव केस घटकर 58603 पर पहुंच गए है।

राज्य में पिछले 2 हफ्तों की रिपोर्ट का एनालिसिस करें तो देखने को मिलेगा यहां संक्रमित केस की संख्या में 36 फीसदी की कमी हुई है, लेकिन डेथ के केस 15 फीसदी बढ़ गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि रिकवरी बहुत तेज हो रही है। इस वजह से एक सप्ताह में एक्टिव मरीज की संख्या राज्य में 38 फीसदी कम हो गई। एक फरवरी को राज्य में केवल 6212 ही केस मिले थे, जो 11 जनवरी के बाद सबसे कम केस थे। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर का पीक अब गुजर चुका है।

सबसे ज्यादा 37 मरीजों की मौत राजधानी जयपुर में हुई। दूसरे नंबर पर 14 डेथ जोधपुर में हुई। वहीं, उदयपुर जिले में भी 10 मरीजों ने दम तोड़ा है। इससे पहले सप्ताह यानी 20 जनवरी से 26 जनवरी की रिपोर्ट देखें तो राज्य में कुल 92 हजार 198 केस मिले हैं। 27 जिलों में 130 मरीजों की मौत हुई थी। इनमें जयपुर में 26, जोधपुर में 19 और बीकानेर में 13 सबसे ज्यादा डेथ है। तीसरी लहर में सबसे राहत की बात ये रही कि प्रदेश में हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 5 फीसदी से ज्यादा नहीं रही।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान के कई शहरों में देखने को मिला पश्चिमी विक्षोभ का असर, बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी

# World Cancer Day: पुरुषों को ये 12 लक्षण नहीं करने चाहिए नजरअंदाज, हो सकते हैं कैंसर के संकेत

# घरेलू टॉयलेट सीट से भी गंदा होता है कार का केबिन, रिसर्च में सामने आई ये बात

# Bhabhi Ji Ghar Par Hain के तिवारीजी पर चढ़ा अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का फीवर, 'श्रीवल्ली' गाने पर किया धासू डांस; VIDEO

# क्या आपने सुना Pushpa के गाने 'श्रीवल्ली' का कश्मीरी वर्जन, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com